दुनिया के सबसे बड़े जंगल ऐमेज़ॉन रेनफॉरेस्ट की ऐसी खौफनाक बातें जिसे शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा दोस्तो मैं आपको बता दूं कि अमेजॉन रेनफॉरेस्ट लगभग 70 लाख वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है जो हमारे देश भारत के क्षेत्रफल से भी 2 गुना ज्यादा है यह सिर्फ बड़ा ही नहीं है बल्कि इसने अपने अंदर कई सारे खौफनाक
रहस्य को छुपा रखा है पृथ्वी पर जितने भी जीव है उसके एक तिहाई तो अकेले ही इसी रेन फॉरेस्ट मैं है इस जंगल में लगभग 16000 प्रजातियों के 390 अरब से भी ज्यादा
पेड़ पौधे 50 लाख प्रजातियों के जीव जंतुओं के अलावा सांपों के कई हजार प्रजातियां मौजूद है इतना ही नहीं यहां 400 से भी ज्यादा आदिम जनजातियां भी रहती है अमेज़न जंगल इतना बड़ा है कि यह नो देशों के सीमाओ से सटा है और इसे स्पेस से भी देखा जा सकता है आपको बता दूं कि दुनिया का 20% से भी ज्यादा ऑक्सीजन अकेला अमेज़न जंगल प्रोड्यूस करता है और ऐसा कहा जाता है जिस दिन अमेज़न जंगल खत्म हो गया धरती पर कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ जाएगा और ग्लेशियर्स के पिघलने से धरती से हमारा अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा इतना ही नहीं यहां तक की यहा की जमीन धूप के लिए तरसती है सच तो यह है कि इंसान #amazon के मिडिल पार्ट तक पहुंच ही नहीं सका है हमारी स्टडी बस इस के बाहरी हिस्से तक ही सीमित है सच तो यह है कि ऐमेज़ॉन ने अपने अंदर हमारे सोच से भी ज्यादा खतरनाक जीव जंतुओं को बसा रखा है
Social Plugin